बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: पुलिस एसोसिएशन नालंदा के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद व मंत्री अजय कुमार ने परवलपुर में पुलिस कार हमला किए जाने की घटना की घोर निंदा की है। कहा है कि नालंदा पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है।
जनता को पुलिस के अपराध नियंत्रण विधि – व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम करने के कार्यों में सहयोग करने की अपील की है। एसोसिएशन नालंदा के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने नालंदा के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर स्पीडी ट्रायल चलाने के अलावे घायल पुलिस कर्मियों के बेहतर इलाज की मांग की है।
जिले के सभी थानों में पर्याप्त बल उपलब्ध कराने की भी मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है यहां बता दें कि रविवार को परवलपुर थाना पुलिस द्वारा शराब की सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।
जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। अपने जारी बयान में पुलिस एसोसिएशन नालंदा के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने कहा है कि संबंधित आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी हो।