कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत कानपुर आउटर पुलिस के तत्वावधान में महराजपुर के कुलगाँव में महिला सम्मान, जागरूकता और स्वावलंबन विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नाट्य रूपांतरण के जरिए महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं किसी भी प्रकार की हिंसा या छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए महिला हेल्पलाइन 1090 और डायल 112 के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शिरकत की, जबकि मेयर प्रमिला पांडेय, महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर, रंजना शुक्ला, घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, आईजी प्रशांत कुमार, एसपी आउटर, महिला आईपीएस सृष्टि सिंह आदि अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि सतीश महाना और राज्य महिला आयोग की सदस्यों द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने महिलाओं को बराबरी का दर्जा और सम्मान दिए जाने की पुरजोर वकालत की तो मेयर प्रमिला पांडेय ने लड़कियों को सक्षम और जुझारू बनने की बात कही। कुलगाँव स्थित एलन हाउस परिसर में हुए इस कार्यक्रम में कई स्कूलों से आई सैकड़ो छात्राएं, महिला पुलिस अधिकारी और जवानों के कई समाजसेवी संस्थानो से जुड़ी नामचीन महिलाएं भी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें…