सेंट्रल डेस्क: भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1247 नए मामले सामने आए हैं। रविवार की तुलना में कम हुए मरीजों ने राहत तो दी है, लेकिन दिल्ली के आंकड़ों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। राजधानी में एक दिन में कोविड-19 के 501 नए मरीज मिले हैं। यह कुल नए मामलों का करीब 40 फीसदी है। वहीं, कभी सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में 59 मरीज मिले हैं।
दिल्ली मरीजों की संख्या के अलावा दिल्ली में संक्रमण दर भी चिंता का कारण बनी हुई है। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर सोमवार को बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है। जबकि, रविवार को यह आंकड़ा 4.21 प्रतिशत पर था। हालांकि, रविवार की तुलना में राजधानी में सोमवार को 16 कम मामले आए, लेकिन कुल नए मरीजों की संख्या के लिहाज से यह शीर्ष पर है। दिल्ली में फिलहाल, 211 मरीजों का इलाज जारी है।
दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर हरियाणा है। यहां सोमवार को 234 नए मरीज मिले हैं और 148 मरीज बीमारी से उबर गए। यहां 86 मरीजों का इलाज चल रहा है। अगर दिल्ली और हरियाणा के राज्यों को मिलाया जाए, तो यह नए मामलों का करीब 59 फीसदी है। सोमवार को केवल उत्तर प्रदेश में ही कोरोना के चलते एक मरीज की मौत हुई है।