पूर्णिया : जिन्हें आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलता है, उन्हें बिहार सरकार 5 लाख तक का इलाज देगी मुफ्त

पूर्णियाँ


पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : बिहार के सभी राशनकार्ड धारियों को अब हर साल 5 लाख तक का इलाज मुफ्त देगी। बताते चलें कि कल हुए राज्य केबिनेट की बैठक में अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत तकरीबन 84 प्रतिशत परिवारों की सूची शामिल है।

इस सूची में 55 प्रतिशत परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। जिसके अंतर्गत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त है, जबकि सूची में तकरीबन 29 प्रतिशत लोग ऐसे है, जिन्हें अभी तक आयुष्मान भारत योजना का कार्ड नहीं मिला है।

बिहार सरकार वैसे 29 प्रतिशत लोगों के लिये इसी तर्ज पर राज्य सरकार अपने पैसे से पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में कराएगी, जिससे इस योजना का लाभ सबको मिल सकेगा।