कानपुर/बीपी प्रतिनिधि : एक तो सूरज की तपिश लोगों पर भारी पड़ रही है। उस पर केस्को का भी कहर जारी है। कानपुर में हर दिन फाल्ट की संख्या भी काफी ज्यादा हो गई है।
केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि दो सब स्टेशनों के बीच 33 और 11 केवीए की केबिल लाइन डालने का काम भी जारी है। जबकि कई फीडर की लाइन में पेड़ों की छटाई का काम किया जाएगा। इसलिए भी बिजली गुल रहेगी।
मंगलवार को कानपुर के कई क्षेत्रों में 11 और 33 केवीए लाइन बिछाई जा रही है। इसके चलते लगभग चार लाख की आबादी वाले क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति दिन में प्रभावित रहने वाली है। नौबस्ता सब स्टेशन के ओल्ड बर्रा तिरंगा चौराहा फीडर और गोविंद नगर फीडर लाइन में 33 केवीए की नई बिजली लाइन डालने का काम चलेगा।
इसके चलते बर्रा और गोविंदनगर सहित आसपास के इलाके में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसी तरह चमनगंज, रूपम और ग्वालटोली फीडर में डबल सर्किट लाइन बिछाए जाने का कारण चल रहा है जिसके चलते इन सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रही।
रावतपुर फीडर में पेड़ों की कटाई के चलते आज बिजली आपूर्ति सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बंद रही। इससे आसपास के क्षेत्र रावतपुर, जेके कैंसर अस्पताल, विकास भवन और गुटैया क्रासिंग प्रभावित रहेंगे। इसी तरह कंपनी बाग रैना मार्केट के फीडर में पेड़ों की छटाई के चलते बिजली की सप्लाई दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इससे कंपनी बाग चौराहे के साथ तिलक नगर और वीआईपी रोड के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।