सेंट्रल डेस्क। दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिली है। सूत्रों ने बताया कि हिंसा में शामिल पांच दंगाइयों अंसार, सलीम चिकना, सोनू, दिलशाद और अहीद पर रासुका तामील की गयी है। विदित हो कि इससे पहले जहांगीरपुरी में फायरिंग करने वाले सोनू चिकना को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली हिंसा पर कहा था पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश देते हुए कहा था कि हिंसा फैलाने वाले सारे आरोपियों को ऐसी सजा दी जाए जिससे इसे लंबे समय तक याद रखा जाए।
हिंसा के दौरान पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिए गए। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए थे। अब तक दो समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मिसाल पेश करने का निर्देश भी दिए है।
वहीं हालात को देखते हुए क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं फ़िलहाल यहां हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा था कि क्षेत्र में तैनाती के बारे में पूछे जाने पर अस्थाना ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक संवेदनशील इलाकों में यह कवायद जारी रहेगी।
यह भी पढ़े..