कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। झकरकटी बस स्टेशन के आधुनिकीकरण एवं गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों से घंटाघर तक जाने के लिए बस सुविधा शुरू कराने की मांग को लेकर भाजपा के गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सचिवालय में परिवहन मंत्री दयाशंकर को एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उनके साथ नगर पार्षद दीपक सिंह, मनीष अग्रवाल एवं कौशलेंद्र सिंह परिहार आदि उपस्थित थे।विधायक ने परिवहन मंत्री को बताया कि कानपुर महानगर में झकरकट्टी एक बहुत बड़ा बस स्टेशन है। यहां से प्रत्येक जिले के लिए बसों का संचालन होता है। लेकिन वहां यात्री सुविधाओं का भारी आभाव है। पिछली सरकार में उसके आधुनिकीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे सरकार ने स्वीकृत भी कर लिया था। लेकिन, किन्हीं कारणों से प्रक्रिया आगे नही बढ़ सकी।
परिवहन मंत्री को दिए गए ज्ञापन में इन मांगों का है उल्लेख
-यात्रियों के बैठने और उनकी सुविधाओं के लिए जगह।
-गर्मी और धूप से बचाव के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था।
-उन्हें धूप से बचाव के लिए टिन शेड, ठंडे पानी की व्यवस्था।
-गोविंदनगर से गंगागंज, रतनपुर, पनकी, सरांयमीता गांव, जमुई गांव, बदुआपुर गांव से घंटाघर तक जाने के लिए बसों की सुविधा। 50 हजार से भी ज्यादा लोग होंगे लाभान्वित।
-इन रूटों से बसों की कनेक्टिविटी के मुख्य केंद्र झकरकट्टी से जोड़कर यात्रा करने की मांग।
-विकास नगर डिपो की कमियां दूर कर बसों का संचालन वहां से करने को लोकार्पण करने की मांग।
यह भी पढ़ें…