लॉकर चोरी मामला : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने साध्वी निरंजन ज्योति से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से कानपुर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मिले। साथ ही बैंक के लॉकर से जेवरात चोरी के शिकार पीड़ित भी थे और कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से जेवरात चोरी होने का मामला उठाया गया। केंद्रीय मंत्री को व्यापारियों ने एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।

केंद्रीय मंत्री से पधाधिकारियों को जेवरात की संपूर्ण बरामदगी, बैंक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उचित मुवाअजा देने की मांग की। वही केंद्रीय मंत्री ने इस मामले को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संज्ञान में भी लाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में युवा महामंत्री विनायक पोद्दार, युवा संयुक्त महामंत्री अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, हर्ष भाटिया ,राजा गुप्ता, अर्पित यादव सिंह सेंट्रल बैंक लॉकर पीड़ित पंकज गुप्ता, मथुरा राज गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, रानी गुप्ता मौजूद रहे।

बता दे पिछले कुछ दिन पूर्व सेंट्रल बैंक की कराचीखाना ब्रांच और अन्य बैंकों के लॉकरों से करोड़ों रुपए के जेवरात की चोरी की घटनाएं हुई हैं। घटना के दोषियों को पकड़ा जा चुका है, अभी जेवरात की बरामदगी बहुत कम हुई है।

यह भी पढ़े..