एसडीएम कुमार पंकज ने प्रबुद्ध नागरिकों के अनुरोध पर डुमरंाव अनुमंडल का स्थापना दिवस मनाए जाने को बीड़ा उठाया…
बक्सर/विक्रांत। प्रबुद्ध नागरिको के अनुरोध पर पहली बार एसडीएम कुमार पंकज नें डुमरांव अनुमंडल का 28 वां स्थापना दिवस मनाए प्रशासनिक स्तर पर मनाए जाने का बीड़ा उठाया है। अनुमंडल स्थापना दिवस मनाए जाने की पहल को लेकर स्थानीय प्रबुद्ध नागरिको ने एसडीएम की सराहना की है।
वहीं प्रशासनिक स्तर पर आगामी 22 अप्रैल को डुमराव अनुमंडल का स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। बुधवार को अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा संबधित अधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई।
इस मौंके पर एसडीएम कुमार पंकज द्वारा संबधित अधिकारियों के बीच स्थापना दिवस के मौंके पर ‘केक‘ काटने, गुब्बारा उड़ाए जाने सहित सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभुको को लाभान्वित करने, टीकाकरण स्टाल लगाए जाने, दीव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने, भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरित किए जाने, प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लाभुको के बीच स्वीकृति पत्र वितरित करने एवं नए निर्मित राशन कार्ड का वितरण करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
वहीं कई नई योजनाओं को कार्यान्वयन एवं क्रियान्वित करने को लेकर विचार विर्मश किया गया।इस मौंके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार एवं अंचलाधिकारी सुनिल कुमार वर्मा मौजूद थे। एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि आगामी 22 अप्रैल को डुमरांव अनुमंडल का 28 वां स्थापना दिवस प्रबुद्ध नागरिको के आग्रह पर प्रशासनिक स्तर पर मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। स्थापना दिवस के मौंके पर केक काटने, गुब्बारा उड़ान एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओ के माध्यम से लाभुको को लाभ पंहुचाने का कार्यक्रम तय है।
एसडीएम ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल का राजकीय स्तर पर स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर उच्चाधिकारियों के यहां पत्राचार किया जाएगा। उधर, एसडीएम कुमार पंकज द्वारा पहली बार डुमरांव अनुमंडल का 28 वां स्थापना दिवस प्रशासनिक स्तर पर मनाए जाने को लेकर बढ़ाए गए कदम का प्रबुद्ध नागरिक वयोवृद्ध सत्यनारायण प्रसाद, रेडक्रास सोसाईटी के सचिव डा.बालेश्वर सिंह, नथुनी प्रसाद खरवार, पूर्व विधायक डा.दाउद अली, सच्चिदानंद भगत, जेपी आंदोलन के अग्रज सेनानी दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शरण, मोहन प्रसाद गुप्ता, रमेश पाठक, शम्मी अख्तर, नप के पूर्व उपाध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा, निवर्तमान पार्षद गुलाम सरवर एवं पूर्व वार्ड पार्षद अमरनाथ जायसवाल आदि ने सराहना की है।