BPSC ने 40 हजार हेड टीचरों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर (प्रधान शिक्षक) के 40506 पदों पर निकाली गई है भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इस बंपर भर्ती के लिए 2 मई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि पहले इसकी अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 थी। अब ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन करने का लिंक 3 मई से 9 मई तक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। 

यहां जानें भर्ती से जुड़ी अन्य खास बातें
सामान्य वर्ग के लिए 16204 पद हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं। दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है। इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित है।