स्टेट डेस्क: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अयोग्य किसानों से कृषि विभाग राशि वसूलेगा। इसमें 6477 अयोग्य किसानों से पांच करोड़ 61 लाख की राशि वसूल की जाएगी। बुधवार को जिला कृषि कार्यालय से आयोग्य किसानों को नोटिस भेजने का काम शुरू हो गया।
जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 4280 आयकरदाता और अन्य 2197 अयोग्य व्यक्तियों ने गलत जानकारी देते हुए योजना का लाभ लिया था। पूर्व में विभाग से निर्देश मिलने पर डीएओ ने सभी बीएओ को कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के माध्यम से अयोग्य लाभुकों को चिह्नित कराने का निर्देश दिया था।
इसके बाद कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार ने योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों की जांच करते हुए अयोग्य किसानों को चिह्नित किया था। डीएओ ने बताया कि सभी को नोटिस भेजकर राशि वापस करने को कहा जा रहा है। इसमें आयकरदाताओं को दूसरी बार नोटिस भेजा जा रहा है। जबकि सरकारी नौकरी, पति-पत्नी एक साथ लाभ लेने वाले, मृत व्यक्तियों के परिजनों आदि को पहली बार नोटिस भेजा जा रहा है। राशि वापस नहीं करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।