कानपुर/ आकांक्षा यादव : गुरुवार को भारत की पहली आईपीएस किरण बेदी ने कानपुर जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैदियों की व्यवस्थाओं को जाना और फिक्की फ्लो संस्था के ऑफिशियल को जेल के अंदर कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट और अन्य सुधार करने के लिए कहा।
उन्होंने वहां के कैदियों से संवाद किया और उनकी दिनचर्या पूछी। साथ ही कैदियों को सुझाव दिया कि अगर अपने जीवन में परिवर्तन लाना चाहते हो तो अपने आप को योग, ध्यान, शिक्षा की तरफ धकेलो, उससे आपको मन की शांति के अलावा आगे आने वाले जीवन को जीने की राह दिखेगी। इस दौरान वहां मौजूद फ्लो चैप्टर की पूजा गुप्ता से इन कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेशन शुरू कराने के लिए कहा।
आपको बता दें तिहाड़ जेल में महानिरीक्षक के पद पर रहते हुए किरण ने जेल का माहौल बिल्कुल बदल दिया था। तिहाड़ जेल में बदलाव के बाद 80 कैदियों को बड़ी कंपनियों में नौकरी का ऑफर दिए गए थे। आज के समय में जो बदलाव तिहाड़ में नजर आ रहा है उसका सारा श्रेय किरण बेदी को जाता है। तिहाड़ में तैनाती के समय ऐसे कदम उठाते हुए किरण बेदी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
यह भी पढ़े..