स्टेट डेस्क: बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी एवं सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिवेशन भवन में गुरुवार को आयोजित सिविल सेवा दिवस 2022 के समारोह का सीएम नीतीश कुमार ने विधिवत शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनकल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचारी प्रयोग करने वाले सिविल सेवकों को सम्मानित भी किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि केवल नीति बनाने से काम नहीं होगा, अधिकारी अगर सक्रिय रहेंगे तभी योजनाओं पर काम हो सकेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमलोग शुरू से ही सभी क्षेत्रों में विकास का काम कर रहे हैं। हमने हर घर तक नल का जल, पक्की गली-नाली, शौचालय और बिजली पहुंचा दी है। इन सब ठीक ढंग से एग्जीक्यूशन हुआ है कि नहीं, इसको देखना जरूरी है। निजी यात्रा के दौरान कई जगहों पर इस संबंध में लोग शिकायतें करते हैं जिससे मुझे दुख होता है।