फुलवारी शरीफ/अजीत । पटना के फुलवारी शरीफ के चौहरमल नगर में आयोजित होने वाले सालाना बाबा चौहरमल महोत्सव में दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद पहुंचे और यहां बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शोषित पीड़ित गरीब दलितों का मसीहा बताया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि बाबा चौहरमल, डा अंबदेकर, राजा शैलेश जैसे महान शख्सियतों ने हमेशा समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है। आज हम लोग भी सामाजिक न्याय व जात-पात को समाप्त करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासवान हमेशा से बहादुर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल इस समाज के लोगों को सम्मान व आधिकार की लड़ाई बुलंदी से लड़ने का काम कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष श्री प्रसाद के बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के तत्वाधान में आयोजित बाबा चौहरमल महोत्सव में पहुंचने पर शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने तेजस्वी प्रसाद को तलवार और पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया ।
वह दूसरी तरफ बाबा चौहरमल महोत्सव के समापन अवसर पर लोक कलाओं के पारंपरिक गीत नृत्य संगीत का दौर कलाकारों द्वारा रात भर चला। इस अवसर पर बाबा चौहरमल मेला में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा चौहरमल को नमन किया और मेला का लुत्फ उठाया। वही फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष इकरार अहमद दल बल के साथ चौहरमल महोत्सव मेला परिसर में लगातार घुमघुमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।