पश्चिम चम्पारण जिला के कई भाग में ओलापात, किसान व्यथित

बेतिया

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में आंधी-तूफान, वर्षा व ओलावृष्टि से किसानों व गरीबो पर प्रकृति की गजब मार पड़ी है। जिला के कई क्षेत्र के दक्षिण भाग में वर्षा कम लेकिन ओलापात खूब हुई। मझौलिया प्रखण्ड के दक्षिण भाग में ओलावृष्टि से आमजन की तबाही हुई है, जबकि मझौलिया के उत्तरी भाग में ओलापात व बारिश नहीं हुई।

शुक्रवार की अपराह्न लगभग 4:35 बजे प्रखण्ड के अहवर, रुलही, करमवा, रामनगर बनकट में आसमान से ओलावृष्टि हुई। पश्चिम चम्पारण जिला में हुई ओलावृष्टि गेहूं, दलहन, तिलहन, आम और लीची को भारी क्षति हुई है। ओलावृष्टि के दौरान खेत में कार्यरत किसानों व मजदूरों को छोड़कर भागना पड़ा। जिला के किसान ओलापात को लेकर काफी व्यथित है।

गौनाहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बिजली की तार गिरने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई है। घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने बताया कि अचानक तेज हवा बहने के कारण बिजली का खम्भा टूट कर युवक के शरीर पर गिर गया। जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई।

घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम 5:30 बजे दिन में अचानक तेज हवा बहने लगी तथा जोरों की बिजली कड़ने लगी, इसी बीच भितिहरवा पंचायत के श्रीरामपुर गांव निवासी झगरु राम का 30 वर्षीय पुत्र राजेश राम की मौत घटनास्थल पर हो गई। पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी ने घटना की सूचना गौनाहा थाना को दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया है‌।