फिर जानलेवा हुआ कोरोना : भारत एक दिन में 33 मौतों के साथ दुनिया के टॉप 15 देशों में हो गया शामिल, पढ़िए अपडेट

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। कोरोना ने फिर खतरनाक रूप धारण करना शुरू कर दिया है। इस घातक वायरस से होने वाली मौतें फिर बढ़ने लगी हैं। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

कल के मुकाबले 33 लोगों के इजाफे के साथ 2527 नये रोगियों की संख्या दर्ज की गयी है। केरल में 31 तो नई दिल्ली में दो रोगियों की मौत के साथ ही कोरोना से रोज होने वाली मौतों के मामले में भारत फिर से दुनिया के टॉप-15 देशों की सूची में शुमार हो गया है।

अब तक पूरी दुनिया में 62 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। इनमें 5 लाख 22 हजार 149 लोग भारत के थे। सबसे ज्यादा अमेरिका में 10 लाख मौतें हुईं हैं। यहां अभी भी वायरस का कहर जारी है। इसके बाद ब्राजील में 6.62 लाख मरीजों की मौत हुई। संक्रमण से होने वाली मौतों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।

हर रोज कोरोना से हो रहीं मौतों के मामले में भारत अब टॉप-15 देशों में शामिल हो गया है। मौत के आंकड़ों के हिसाब से हर दिन यह सूची बदलती रहती है। हालांकि, भारत इसमें 15वें से 17वें नंबर पर है। शुक्रवार को 33 भी देश में लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। इस लिहाज से भारत 15वें नंबर पर है। गुरुवार को भी भारत 15वें स्थान पर ही था। तब देश में 54 लोगों ने जान गंवा दी थी। इस तरह से पिछले एक हफ्ते यानी 16 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच 402 लोगों ने जान गंवा दी। जबकि इसके पहले नौ से 15 अप्रैल के बीच 91 लोगों की मौत हुई थी।

संक्रमण के चलते सबसे कम मौतें अफ्रीकी देशों में रिपोर्ट हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, यहां संक्रमण से अब तक 1.71 लाख लोगों ने जान गंवाई है। इसके पहले दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चौकन्ने हो गये हैं। उन्होंने अफसरों से साफ कहा है कि पूरे एनसीआर के अफसर अलर्ट मोड पर रहे। साथ ही अधिकारी नियमित तौर पर अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना के हालात की समीक्षा करते रहें। उन्होंने टीकाकरण की दर पर संतोष जताया है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘योगी ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 से कहा कि यूपी की सीमा से सटे कुछ राज्यों में कोरोना वायरल के मामले बढ़े हैं। इसके साथ-साथ एनसीआर के जिलों में बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े….