कानपुर : ज्वेलर्स ने ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर दंपती को लगाया सात लाख का चूना

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बर्रा थानांतर्गत कर्रही में एक ज्वेलर्स द्वारा एक दंपती को ज्यादा ब्याज दिलाने का झांसा देकर सात लाख का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि अपने रुपयों की मांग करने पर ज्वेलर्स ने पीड़ित महिला के साथ छेड़खानी करते हुए दुर्व्यवहार किया।

पता चला है कि उक्त ज्वैलर्स कई अन्य लोगों से साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। पीड़ित महिला ने बताया कि गुंजन विहार, कर्रही स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर आने-जाने के दौरान दुकान के मालिक रजत सोनी से उसके पति की अच्छी बातचीत होने लगी थी। इस बीच रजत ने उसके पति को रकम लगाने पर बैंक से ज्यादा ब्याज देने का लालच दे दिया। इस पर पति-पत्नी ने आपस में राय-मशविरा किया और लालच में आकर अपनी जमा पूंजी करीब सात लाख रुपये रजत को दे दी।

ज्वेलर्स ने करीब तीन महीने तक तक ब्याज देने के बाद ब्याज देना बंद कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि वह कई अन्य लोगों से भी इसी तरह झांसा देकर रकम ऐंठ चुका है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने रुपये मांगे तो ज्वेलर्स ने साथियों संग हम दोनों पति-पत्नी को धमकाया और दुपट्टा खींचकर अश्लील हरकतें करने लगा। जब मैंने उसकी हरकत का वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसने मेरा फोन भी तोड़ दिया।

इसके बाद मैं दो दिन तक थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन कुछ नहीं हुआ। आज जब पुलिस कमिश्नर को अर्जी दी तब जाकर मेरी रिपोर्ट लिखी गयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर बर्रा थाना के इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र ने बताया कि यह मामला आज संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ये लोग हमारे पास आये ही नहीं थे। ऐसी घटनाओं को तो हम प्राथमिकता पर लेते हैं।

यह भी पढ़ें…