स्टेट डेस्क/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। सप्ताह भर में दूसरी बार कार्यवाही सामने आई है। लापरवाही बरतने पर औद्यौगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में तैनात विशेष कार्य अधिकारी एनके सिंह को मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
मंत्री का कहना है कि 5 मार्च 2010 को नोएडा प्राधिकरण ने भूखंडों के आवंटन के लिए योजना प्रकाशित की थी। इस संबंध में प्राप्त हुए आवेदनों में दो व्यक्तियों को नहीं बुलाया गया और उनकी धनराशि नियमानुसार वापस कर दी गई। साल 2013 में इन दोनों आवेदकों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका दायर की और भूखंड आवंटन की मांग की।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मंत्री नंदी ने तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक (नियो.) ग्रेटर नोएडा निमिषा शर्मा को निलंबित किया था। उन पर भी भ्रष्टाचार और कार्य में अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए गए थे। जांच के बाद आरोपों को सही पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई थी।
यह भी पढ़े…