स्टेट डेस्क: मुजफ्फरपुर में लगातार पुलिस ऑफिस में काम कर रहे रीडर व अन्य पुलिसकर्मियों की फिटनेस बिगड़ रही है। वे मोटे हो रहे हैं। इस स्थिति पर मुख्यालय चिंतित है। पुलिस मुख्यालय ने जिला से लेकर रेंज कार्यालयों तक में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को अब विधि-व्यवस्था संभालने में भी सेवा देने का निर्देश जारी किया है।
इसके तहत अब पुलिस ऑफिस में काम करने वाले जवान से लेकर अधिकारी तक सप्ताह में तीन दिन विधि व्यवस्था संबंधी ड्यूटी सड़क पर करेंगे। प्रत्येक जिले में 200 से अधिक पुलिस कर्मी कार्यालयों में कार्यरत रहते हैं। इस तरह राज्य भर में यह संख्या सात हजार से अधिक बताई गई है।
नये निर्देश के अनुपालन के लिए ड्यूटी का नया रोस्टर बनाया गया है। ऐसे पुलिस कर्मियों को सप्ताह में तीन दिन पुलिस लाइन में सुबह-सुबह परेड में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रत्येक जिले में दो सौ से ढाइ सौ पुलिस कर्मी, पुलिस अधीक्षक से लेकर डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर स्तर तक के कार्यालय में काम कर रहे हैं। इसमें रीडर कैडर के अलावा पत्रवाहक और शाखा प्रभारी व अन्य क्लर्क तक शामिल हैं।