मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज गांधी उद्यान से जिले के 30 चयनित प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों को पटना भेजने के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने जिला फुटबॉल एसोसिएशन एवं स्थानीय खिलाड़ियों के सहयोग से आयोजित फुटबाल खिलाड़ियों का टैलेंट प्रतिभावान 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसे राज्य स्तरीय पटना में 25 एवं 26 अप्रैल 2022 को फुटबॉल ट्रायल (12 से 18 आयु वर्ग ) में भाग लेने के लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना भेजा गया।
जिलाधिकारी ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य स्तर पर जिला के फुटबॉल खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह, जिला खेल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…