भारत विकास परिषद का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद्, बृह्मवर्त प्रांत द्वारा प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह श्रीमति अनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जे एस रेजीडेंसी, जी टी रोड,निकट जरीब चौकीचौराहा,कानपुर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उमेश पालीवाल समाजसेवी, मैनेजिग डायरेक्टर पालीवाल डायग्नोस्टिक प्रा. लि. विशिष्ट अतिथि श्री आर बी श्रीवास्तव पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री मुकेश जैन रीजनल अध्यक्ष एन सी आर- 2 उपस्थित रहे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन,स्वस्तिवाचन व वंदेमातरम गीत के उपरांत प्रारम्भ हुआ। सबसे पहले प्रांतीय वित्त सचिव ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत किया तदोपरांत प्रांतीय महासचिव अशोक कुमार त्रिपाठी ने विस्तार से पूरे वर्ष किए गए सामाजिक सेवाकार्यों का विवरण सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया। प्रान्त के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रान्त के द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यों की प्रति संतोष व्यक्त किया एवम भविष्य और बेहतर करने की आशा व्यक्त करते हुए सभी के द्वारा प्रदान किए गए सहयोग व सम्मान के प्रति कृतज्ञता व आभार व्यक्त करते हुए आगामी वर्ष 2022- 23 के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों को दायित्व ग्रहण हेतु कार्यवाही प्रारंभ करने का अनुरोध किया।

आगामी वर्ष के लिए नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष पद की सपथ अशोक कुमार त्रिपाठी, प्रांतीय महासचिव के पद की सपथ विमलेश शंकर अवस्थी व प्रांतीय वित्त सचिव के पद की सपथ आर के गुप्ता को विशिष्ट अतिथि मुकेश जैन रीजनल अध्यक्ष एन सी आर- 2 ने पद व गोपनीयता की सपथ दिला कर नई टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। नवनिर्वाचित प्रांतीय सचिव विमलेश शंकर अवस्थी ने अपने संबोधन में सभी के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारत विकास परिषद् के सिद्धांतो व मूल्यों को स्थापित करने में पूरे मनोयोग, तन , मन व धन से निरंतर प्रयास करने का विश्वास दिलाया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिस प्रकार प्रांतीय महासचिव के पद पर रहते हुए मैने अपना शत प्रतिशत परिषद को दिया है भविष्य में और ज्यादा ऊर्जा के साथ परिषद की मूल भावना सेवा,संकल्प, संस्कार के क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास करेंगे। समारोह में प्रमुखरूप से विशिष्ट अतिथि आर बी श्रीवास्तव पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा. वि. प., मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष एन सी आर-2, एन के चतुर्वेदी प्रांतीय संगठन मंत्री, विष्णु सहाय, अनिता श्रीवास्तव, अध्यक्ष, अतुल सक्सेना, ज्ञानेन्द्र शर्मा सचिव वित्त आदि उपस्थित रहे।