बिहार साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया ‘सक्षम साइक्लोथन बेतिया’ का आयोजन, साइकिल चलाने से होगी ईंधन की बचत : अमर यादव

बेतिया

बेतिया/प्रतिनिधि। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में ‘सक्षम साइक्लोथन बेतिया’ का आयोजन स्थानीय महाराजा स्टेडियम में रविवार को किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। पर्यावरण की वर्तमान स्थिति से सभी लोग जूझ रहे है।

लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफ़ी गंभीर होना होगा। साइकिल चलाने के कई फायदे है। इससे स्वास्थ्य बेहतर होगा. साथ ही ईंधन की बचत भी होगी। संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी संजय मिश्र ने कहा कि छोटे-छोटे कार्य के लिए बाइक का उपयोग नहीं करना चाहिए। सभी लोगों को प्रतिदिन साइकिल चलाने की आदत डालनी चाहिए। आइओसीएल के अधिकारी विपिन कुमार ने साइकिल चलाने से होने वाले फायदों की जानकारी दी।

साथ ही ईंधन बचाने एवं पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। इसके बाद साइकिल रैली में शामिल छात्र-छात्राओं व उपस्थित अतिथियों ने पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण की शपथ ली। तत्पश्चात अतिथियों ने रैली में शामिल छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के चिन्हित मार्ग होते हुए वापस स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हो गई।

रैली के दौरान पर्यावरण संरक्षण, ईंधन बचाने व पेट्रोलियम पदार्थो के संरक्षण से संबंधित नारे लगाए। रैली में राज हाई स्कूल, केआर स्कूल, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल व आरके मिशन स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सक्षम साइक्लोथन का आयोजन आइओसीएल एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान परिषद के सहयोग से किया गया।

मौके पर पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, सहायक सचिव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष आदित्य पाण्डेय, वरीय खिलाड़ी जाकिर, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल की एनसीसी ऑफिसर शमीम आरा, राज हाई स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, केआर स्कूल के शिक्षक रवि रंजन यादव, रामबालक यादव, बंटी, अनिल के अलावा कई खेल प्रेमी व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।