स्टेट डेस्क: सारण जिला में तरैया थाना क्षेत्र में रविवार को नवरत्नपुर गांव के रामदयाल साह के पुत्र दसई साह और चैनपुर के ग्रामीण चिकित्सक रामनगीना सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं नवरत्नपुर गांव के ही गणेश ठाकुर के पुत्र अखिलेश ठाकुर के आंखों की रोशनी चली गई है।
उपचार पटना में कराया जा रहा है। दसई साह की पत्नी रिंकी देवी ने बताया कि शनिवार रात वे भोजन करके सो गए थे। रविवार सुबह उनके पेट में दर्द होने लगा। चिकित्सक के पास ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
नवरत्नपुर गांव के गणेश ठाकुर ने बताया कि पुत्र अखिलेश की उसरी बाजार में सैलून है। वह शनिवार शाम दुकान बंद कर आया और सोने चला गया। अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो निजी चिकित्सक से उपचार कराया। वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
उसकी आंख की रोशनी चली गई है। रविवार की देर शाम घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, मशरक इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद व थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। मृतक के स्वजन ने शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की है।