हो जाएं अलर्ट : भारतीय आर्थिक, सांख्यिकी और चिकित्सा सेवा परीक्षाओं के लिए आवेदन बस कल तक, जानें कहां करें आवेदन…

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/ नई दिल्ली। यूपीएससी सीएमएस, आइईएस और आइएसएस परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना। यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2022, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2022 और सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख मंगलवार, 26 अप्रैल को समाप्त हो रही है।

जिन कैंडीडेट्स ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग के पोर्टल, upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन तीनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया यूपीएससी द्वारा 6 अप्रैल 2022 को शुरू की गई थी।

भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से अर्थशास्त्र या प्रायोगिक अर्थाशास्त्र या व्यावसायिक अर्थशास्त्र या अर्थशास्त्र सांख्यिकी में पीजी डिग्री प्राप्त की हो। वहीं, सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सांख्यिकी या गणितीय सांख्यिकी या प्रायोगिक सांख्यिकी में से एक विषय के साथ स्नातक और सांख्यिकी / गणितीय सांख्यिकी या प्रोयोगिक सांख्यिकी में पीजी होना चाहिए।

दोनों ही परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए मैक्सिमम ऐज लिमिट में छूट दी गई है। वहीं, कंबाइन चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण और उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस एक्जाम के लिए भी आरक्षित वर्गों के कैंडीडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा में 53 रिक्तियां, सीएचएस में 678 पद

गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा परीक्षाओं के लिए कुल 53 रिक्तियों की घोषणा की गई है। इसमें 24 आर्थिक सेवा के लिए हैं, शेष 29 सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए हैं। दूसरी तरफ, कंबाइन चिकित्सा सेवा परीक्षा से 687 रिक्तियों के लिए कैंडीडेट्स का होना है।

यह भी पढ़े….