सेंट्रल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल कांग्रेस की चिंताएं कम नहीं होने दे रहे। उन्होंने अब कांग्रेस हाईकमान को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि फिलहाल वह पार्टी में हैं, लेकिन चीजें न बिगड़ें, इसके लिए हाईकमान को कुछ करना होगा।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
उन्होंने कहा कि कुछ नेता हैं, जो चाहते हैं कि हार्दिक पटेल कांग्रेस को छोड़ दे। ऐसे लोग मेरा मनोबल गिराने में लगे हैं। हालांकि उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। हार्दित पटेल ने ट्वीट कर यह बात कही है और इसके साथ ही एक अखबार को दिए इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ‘मैं फिलहाल कांग्रेस में हूं। मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय नेता कुछ रास्ता निकालेंगे ताकि मैं कांग्रेस में बना रहूं। यहां कुछ ऐसे लोग हैं, जो चाहते हैं कि हार्दिक पटेल कांग्रेस को छोड़ दे। ये लोग मेरे मनोबल को गिराने में लगे हैं।’ उनका यह बयान सोमवार को उनकी उस सफाई के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की खबरों को खारिज किया था।
गुजरात विधानसभा के चुनाव इसी साल दिसंबर तक होने वाले हैं और उससे पहले हार्दिक पटेल के रवैये ने कांग्रेस कैंप की चिंताएं बढ़ा दी हैं। हार्दिक पटेल ने राम मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा की पिछले दिनों तारीफ की थी। इसके अलावा उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को मजबूत बताया था।