मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिला पुलिस टीम लगातार अपराधिक घटनाओं के उद्भेदन के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कमर कस चुकी है। जिसके परिणाम स्वरूप एसपी के नेतृत्व में चार जघन्य हत्या, दर्जनों लूट, डकैती एवं डकैती की योजना बनाने में संलिप्त दुर्दांत अपराधी बिट्टू साह को जिला पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कई घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया है।
इस संदर्भ में एसपी ने बताया बिट्टू साह के बाकी गुर्गे की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों से अन्य 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों में 03 हत्या, 01 एससी/एसटी अधिनियम, 03 महिला प्रताड़ना के कांड के आरोपी हैं।
मुख्य गिरफ्तारियों में दरपा थाना से ध्रुव गिरि पिता स्व. गुणराज गिरि, चिंता देवी, मिंता देवी दोनों पिता ध्रुव गिरि तीनों ग्राम बहादुरपुर थाना दरपा को हत्या, पताही थाना से संजीव कुमार झा पिता आनंद मोहन ग्राम देवापुर थाना पताही को एस.सी./एस.टी. अधिनियम, चिरैया थाना से दिनेश पंडित पिता मोहन पंडित ग्राम खौरा थाना चिरैया, पहाङपुर थाना से गामा सहनी पिता स्व. तिलोंगी सहनी ग्राम नोनिया धाब टोला थाना पहाड़पुर, एवं डुमरियाघाट थाना से प्रेमचंद गिरि पिता रामलाल गिरि ग्राम गोक्षी कुशहर को महिला प्रताङणा के कांड में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 10 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं।
यह भी पढ़ें…
एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने की छापेमारी : बताया कि शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा पिपराकोठी, छतौनी, पिपरा, मधुबन, झरोखर, मलाही एवं महुआवा थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के उपरांत 3.09 लीटर विदेशी शराब, 30 लीटर देशी शराब को जप्त किया गया है। इस अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 08 कांड दर्ज किये गए हैं।