डुमरांव : विस्तारित नगर परिषद के 36 वार्डो के गठन एवं परिसीमन का प्रारूप तैयार

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रशासन द्वारा विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद के परिसीमन एवं वार्डो के गठन का कार्य बुधवार को पूरा कर लिया गया। डेढ़ दशक के बाद विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के कुल 36 वार्डो में पुराने सभी 26 वार्डो का अब संख्याकंन, जनसंख्या एवं भौगोलिक स्वरूप बदला-बदला नजर आएगा।

किसी वार्ड का भौगोलिक स्वरूप बदला नजर आएगा तो किसी वार्ड के जनसंख्या में बदलाव नजर आएगा। अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचलाधिकारी सुनिल कुमार वर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के आलावे अमीन नथुन प्रसाद, प्रधान सहायक महेन्द्र प्रसाद,सहायक संजीव कुमार वर्मा द्वारा विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के वार्डो के गठन एवं परिसीमन कार्य का प्रारूप तैयार किया गया।

प्रशासन द्वारा बुधवार की शाम विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद के प्रारूप को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया गया। वहीं डुमरंाव नगर परिषद के कुल 36 वार्डो के गठन एवं परिसीमन के प्रारूप को नोटिश बोर्ड पर चस्पाए जाने का कार्य बुधवार की देर शाम अनुमंडल कार्यालय में जारी रहा।प्रारूप प्रकाशन के बाद गुरूवार 28 अप्रैल से लेकर 11 मई तक नागरिको से आपत्ति प्राप्त की जाएगी। आगामी 20 मई तक नागरिको से प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा।

अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के गाईड लाईन के अनुसार तय मानक व औसत जनसंख्या को देखते हुए वार्डो के गठन एवं परिसीमन का प्रारूप तैयार हो चुका है। अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि डुमरांव नगर परिषद के पुराने सभी 26 वार्डो का संख्याकंन बदल गया है। किसी वार्ड के परिसीमन मेें बदलाव किया गया है। किसी वार्ड के जनसंख्या में बदलाव किया गया है।

वार्डो के गठन में संतुलन बनाने का कार्य किया गया है। विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के कुल 36 वार्डो के प्रारूप प्रकाशन के बाद नागरिको से आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। बता दें, डेढ़ दशक के बाद विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद की जनसंख्या अब 93124 हो चुकी है।वार्डो की संख्या 26 से बढ़कर 36 हो चुकी है। वार्डो के गठन एवं परिसीमन का प्रारूप तैयार हो जाने के बाद डुमरंाव नगर परिषद का स्वरूप पूरी तरह से बदला नजर आएगा।

इस विस्तारित डुमरांव नगर परिषद में पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, हथेलीपुर मठिया,बनकट एवं महरौरा आदि सहित करीब एक दर्जन गांव शामिल है। वहीं अब डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के नागरिको के बीच मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पाषर्द के आलावे वार्ड वार आरक्षण रोस्टर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म बनी है।