उत्तर प्रदेश में लगातार हट रहे लाउडस्पीकर, राज ठाकरे बोले- ‘अफसोस कि महाराष्ट्र में योगी नहीं, बस भोगी’

Politics उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग मुंबई

मुंबई/सेंट्रल डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के धर्म स्थलों के लाउडस्पीकर हटाने का अभियान जारी है। वहीं, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने योगी के इस फैसले की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अफसोर की बात है हमारे महाराष्ट्र में योगी नहीं हैं, बस भोगी हैं। ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए राज ठाकरे ने कहा कि धर्म स्थलों विशेषकर मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और आभारी हूं। यूपी में अब तक करीब 11 हजार धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए जा चुके हैं। वहीं, तकरीबन 35 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के निर्देश के बाद बुधवार रात तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल मिलकर 11000 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, जबकि 35 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकरों की आवाज मानकों के अनुरूप करवाई गई।

सूबे की सरकार ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया कि 30 अप्रैल तक अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर रिपोर्ट शासन को सौंपे।

यह भी पढ़ें…