मॉडल सदर अस्पताल की व्यवस्था मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है, मीडिया को करने नहीं दे रहे कवरेज

Health Local news News गोपालगंज हेल्थ

गोपालगंज/बीपी प्रतिनिधि। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की तस्वीरे सामने न आ सके, इसके लिए मीडिया को अस्पताल परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। इतना ही नहीं न्यूज कवरेज करने पर मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी भी की गयी।

ये है प्रदेश का मॉडल सदर अस्पताल। यहां कंधे पर मरीजों को अस्पताल लाया जाता है। इलाज की व्यवस्था तो दूर स्ट्रैचर भी मुहैया कराया जाता। इन तस्वीरों को आप जरा गौर से देखिए। बुजुर्ग पिता को बेटा कंधे पर लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकल रहा है। वहीं कहीं दिखेगा चादर में शव को लेकर परिजन बाहर ला रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में मरीज को लगाये गये ऑक्सीजन का कंस्ट्रेटर तार बिजली बोर्ड में किस तरह से इंजेक्शन देने वाली सीरिंज के सहारे लगाया गया है।

मॉडल सदर अस्पताल की इन तस्वीरों को मीडिया दिखा न सके। इसलिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता ने तुगलकी फरमान जारी कर वजाप्ते पोस्टर चिपका दिया है। जिसमें मीडिया के प्रवेश पर अस्पताल में रोक लगा दी गयी है । इतना ही नहीं मीडिया कर्मी को न्यूज कवरेज करने पर सुरक्षाकर्मियों को कड़ी हिदायत दी गयी है कि कैमरे और मोबाइल को तोड़ देना है और अस्पताल से बाहर कर देना है । गार्ड ने किया भी ठीक ऐसा ही। मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने मामले की जांच की। एसडीपीओ ने कहा कि जांच पूरी कर तत्काल सिक्योरिटी गार्ड पर कार्रवाई की जायेगी।

पिता को स्ट्रेचर न मिला तो कंधे पर लेकर जाता युवक।

ये है प्रदेश का मॉडल सदर अस्पताल। यहां कंधे पर मरीजों को अस्पताल लाया जाता है। इलाज की व्यवस्था तो दूर स्ट्रैचर भी मुहैया कराया जाता। इन तस्वीरों को आप जरा गौर से देखिए। बुजुर्ग पिता को बेटा कंधे पर लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकल रहा है। वहीं कहीं दिखेगा चादर में शव को लेकर परिजन बाहर ला रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में मरीज को लगाये गये ऑक्सीजन का कंस्ट्रेटर तार बिजली बोर्ड में किस तरह से इंजेक्शन देने वाली सीरिंज के सहारे लगाया गया है।

इन्जेक्शन के सहारे लगाया गया ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर का तार।

मॉडल सदर अस्पताल की इन तस्वीरों को मीडिया दिखा न सके। इसलिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता ने तुगलकी फरमान जारी कर वजाप्ते पोस्टर चिपका दिया है। जिसमें मीडिया के प्रवेश पर अस्पताल में रोक लगा दी गयी है । इतना ही नहीं मीडिया कर्मी को न्यूज कवरेज करने पर सुरक्षाकर्मियों को कड़ी हिदायत दी गयी है कि कैमरे और मोबाइल को तोड़ देना है और अस्पताल से बाहर कर देना है । गार्ड ने किया भी ठीक ऐसा ही। मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने मामले की जांच की। एसडीपीओ ने कहा कि जांच पूरी कर तत्काल सिक्योरिटी गार्ड पर कार्रवाई की जायेगी।