स्टेट डेस्क/ पटना। राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 54 के वार्ड पार्षद अरुण शर्मा के घर में देर रात्रि को 3:00 बजे अपराधी घर में घुसकर गोलियां बरसाने लगे। जिसके बाद वार्ड पार्षद पुत्र को गोली लगी वही उनकी पत्नी को भी धमकी देते हुए कहा गया कि फिर आएंगे
अपराधियों की हत्या की कोशिश असफल रही और इस दौरान अपराधियों ने वार्ड पार्षद के 18 वर्षीय पुत्र को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घायल पार्षद पुत्र अमन कुमार को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है, फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।
यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस के अलावा दो खोखा भी बरामद किया है। अज्ञात अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है। घटना के संबंध में पीड़ित वार्ड पार्षद अरुण शर्मा ने बताया कि तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी अहले सुबह दीवार फांदकर उनके घर में प्रवेश किये। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी उनकी हत्या के उद्देश्य घर में दाखिल हुए थे, इसी दौरान पत्नी की नींद खुलने पर जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी पत्नी पर गोली चला दी।
वार्ड पार्षद ने जानलेवा हमले के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए बताया कि उनका किसी से भी कोई विवाद नहीं है। उन्होंने चुनावी रंजिश को लेकर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या का असफल प्रयास किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
वार्ड पार्षद अरुण शर्मा की पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद तारा देवी ने भी जानलेवा हमले के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए चुनावी रंजिश में ही अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त की है। आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है