कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। यूं तो शहर में सर्दी के दिनों में ही मेट्रो दौड़ने लगी थी। मौसम बदलने के साथ ही लोगों ने एक नई मांग सामने रखी है। वह है मेट्रो के नए बनने वाले स्टेशनों के नाम को लेकर। आप और हम संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम नेहा शर्मा से मुलाकात कर मेट्रो स्टेशन के नाम इतिहास पुरुषों के नाम पर रखने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा।
‘आप और हम : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध’ मुक्त संगठन के अध्यक्ष सरदार बीएस बेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को डीएम नेहा शर्मा से मुलाकात की। डीएम को अपना आठ सूत्री मांग पत्र सौंपने के बाद नगर निगम मुख्यालय में महापौर प्रमिला पाण्डेय को राज्यपाल और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि नगर में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशनों के नाम शहीद मंगल पाण्डेय, शहीद भगत सिंह और भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखे जाएं।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखी कि फूलबाग मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी मेट्रो स्टेशन, शास्त्री चौक बर्रा का नाम लाल बहादुर शास्त्री मेट्रो स्टेशन और विजयनगर का नाम शहीद हेमू कालाणी मेट्रो स्टेशन रखने की मांग की गई। इस दौरान विमला चौहान, रामप्रसाद , मधुबाला सिंह, शशि श्रीवास्तव, शकुन्तला, पूनम, निजामुद्दीन, श्रीकृष्ण और मथुरा प्रसाद आदि मौजूद रहे।