कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव : वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने हेमंत तिवारी और संयुक्त मंत्री प्रकाशन बने जगेंद्र स्वरूप अवस्थी

Local news Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। गुरुवार को कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव में काउंटिंग के बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद पर जीते प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। नतीजों के मुताबिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हेमंत तिवारी व संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद के लिए जगेंद्र स्वरूप अवस्थी का नाम घोषित किया गया।

हेमंत तिवारी को जहां 1748 मत मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कनौजिया को 1627 वोट प्राप्त हुए हैं। जगेंद्र स्वरूप को 1740 वोट मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल गुप्ता 1621 वोट मिले। इन पदों की घोषणा के बाद कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मतगणना शुरू हुई है। जिसके परिणाम देर शाम तक आ सकते हैं। बुधवार को हुई मतगणना में एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नरेश चंद्र त्रिपाठी 1764 वोट पाकर विजयी हुए थे।

कचहरी में बजे ढोल, चला आतिशबाजी का दौर

जीते प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर में जश्न मनाया। ढोल की थाप पर समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर आतिशबाजी भी की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने घूम-घूमकर समर्थकों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद पुलिस अपनी निगरानी में जीते हुए पदाधिकारियों को घर तक छोड़कर आई।

वोटों की गिनती शुरू होने के पहले बार एसोसिएशन परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया। इसके साथ ही बार एसोसिएशन लॉन में भी आवाजाही रोक दी गई। शताब्दी गेट से भी किसी को घुसने नहीं दिया गया। पूरे परिसर पर पुलिस का पहरा था।