बिहार : जदयू की इफ्तार पार्टी में एक साथ पहुंचे लालू के दोनों बेटे, तेज प्रताप बैठे जीतनराम मांझी के बगल में

Politics पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के दावत-ए-इफ्तार का आयोजन हज भवन में किया गया है। इफ्तार पार्टी में बिहार के दिग्गज नेता शामिल हुए। आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित लालू यादव के दोनों बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए।

दावत-ए-इफ्तार की मेजबानी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज ने की। सप्ताह भर के अंदर यह दूसरा बड़ा आयोजन हुआ। भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव, बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, जदयू कोटे से मंत्री जयंत राज, संजय झा, शीला मंडल, अशोक चौधरी, विजय चौधरी एवं सुनील कुमार पहुंचे।

गौरतलब है कि जदयू की इफ्तार पार्टी में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव दोनों एक साथ पहुंचे। गाड़ी से एक साथ उतरे, फिर हज भवन के अंदर एक साथ ही गए। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मिलाभेंटी हुई। ख़ास बात यह रही कि अंदर पहुंचने के बाद तेज प्रताप जीतनराम मांझी के बगल में जाकर बैठ गए। बता दें कि तेज प्रताप दो-तीन दिनों से राबड़ी आवास में ही रह रहे हैं।

विदित हो कि तेज प्रताप यादव गत मंगलवार की शाम अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और वहीं रात बिताई और घोषणा की कि वे अब राज्य सरकार द्वारा आवंटित बंगले में नहीं रहेंगे। तेजप्रताप लंबे समय से अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से अलग विधायक के तौर पर आवंटित अपने सरकारी बंगले में रह रहे थे। पूर्व में राबड़ी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार पहुंचे थे। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेजप्रताप यादव और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें…