लखनऊ, बीपी डेस्क। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बसों में यात्रियों हेतु काउन्टरों से नकद एवं डिजीटल माध्यम द्वारा टिकटिंग कार्य के लिये सेवाप्रदाता का चयन किया गया था। सेवा प्रदाता द्वारा इस पायलेट परियोजना हेतु 05 दिन पूर्व स्थानीय कैसरबाग व अवध डिपो की बसों के लिये ईटीएम मशीन आधरित टिकटिंग भी प्रयोगिक तौर पर शुरू की गयी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों से फीडबैक लेकर सुधार कराया जा रहा है।
सेवा प्रदाता द्वारा लखनऊ व गाजियाबाद क्षेत्र के लगभग 1200 परिचालकों को ईटीएम मशीन सम्बन्धी सम्पूर्ण एप्प टेªनिंग दी गयी और दोनों क्षेत्रों में यह प्रक्रिया लगातार जारी है। परिवहन निगम द्वारा यात्री सुविधा के दृृष्टिगत ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म से स्वचालित रिफण्ड प्रक्रिया 13 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ कर दी है, जिसके अन्तर्गत यात्री द्वारा टिकट कैन्सिल करने पर सिस्टम द्वारा आटोमैटिक रिफण्ड स्वतः यात्री के खाते में वापस हो रहा है।
भुगतान करने वाले यात्रियों के खाते में रिफण्ड भुगतान, टिकट कैन्सिल करते ही तुरन्त खाते में पहुॅच जायेगा। अन्य माध्यम से टिकट बुक होने पर अधिकतम 1-2 दिन में यात्री को टिकट रिफण्ड राशि खाते में प्राप्त हो रही है। यह जानकारी परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज यहां दी।
6154 बसों का किया जा चुका है उच्चीकृत, प्रदेश की जनता को मिलेगी उत्तम परिवहन सुविधाएं:
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने उ.प्र. परिवहन निगम की बसों की भौतिक दशा को उच्चीकरण करने के उद्देश्य से तीन वर्ष से अधिक आयु की समस्त बसों को डेन्ट-पेन्ट एवं सीटों की मरम्मत का कार्य परिवहन निगम को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में अब तक 6154 बसों के मरम्मत एवं डेंट-पेंट उच्चीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
शेष 187 बसों के मरम्मत एवं डेंट-पेंट आदि कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण करा लिया जायेगा। दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को आकर्षक, आरामदायक एवं सुविधाओं से युक्त परिवहन सुविधाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के नागरिकों को एक उत्तम परिवहन सेवाएं देने के लिए उ.प्र. परिवहन निगम कटिबद्ध है।