कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में इसी साल 30 जनवरी की रात टाटमिल चौराहे के पास ई-बस ने कई लोगों को कुचल दिया था। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने चॉर्जशीट दाखिल कर दी है। जिसमें छह लोगों की मौत को गैर इरादतन हत्या माना गया है।
टाममिल पर ई-बस से कुचलकर छह लोगों की मौत व आठ लोगों के घायल होने की घटना में एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। जांच में सामने आया कि बस चालक का इरादा किसी को मारना नहीं था। शराब के नशे में धुत होने की वजह से हादसा हो गया। इसलिए हत्या की धारा को गैर इरादतन हत्या में तरमीम (बदल देना) कर दिया गया।
आपको बता दें कि कानपुर के टाटमिल चौराहे पर 30 जनवरी की रात ई-बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। हादसे में 14 लोगों पर बस चढ़ गई। जिसमें से कैलाश, रमेश, अजीत, अर्सलान, सुनील और शुभम की मौत हो गई। घटना में आठ अन्य लोग घायल हो गए थे।
शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए तो इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया। एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने विवेचना में पाया कि चालक सत्येंद्र का इरादा हत्या करना नहीं था। नशे के कारण यह घटना हो गई।
एसीपी कैंट ने बताया कि मामले में हत्या के साक्ष्य नहीं पाए गए। लिहाजा गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई है। घायलों के बयानों के आधार पर धारा 308 (बगैर इरादे से किसी को गंभीर रूप से घायल करना)की धारा के साथ सरकारी संपत्ति का नुकसान करने की भी धारा लगाई है।