बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने लोगों की समस्या सुनी गई। कई तरह की समस्याओं को लोगों ने शिकायत के रूप में मेरे सामने रखा। जदयू के इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार अध्यक्ष ओर तेजस्वी के मुलाकात पर जनक राम का बयान आया है।

किसी का आदर करना एक संस्कार होता है नीतीश कुमार ने जो तेजस्वी के साथ किया। इफ्तार पार्टी में जनता ने एनडीए को सरकार बनाने का जनादेश दिया ख्याली पुलाव ना पकाए कोई। कॉमन सिविल कोड पर मंत्री जनक राम ने बयान दिया है एनडीए समय आने पर एक साथ फैसला लेगी हर विषय पर बात कर निष्कर्ष निकाला जाता है।

कानून बनाने से पहले मिल बैठकर बात किया जाता है और उसे लागू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाने के विषय पर उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर हटाने का काम उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। लाउडस्पीकर हटाना न्याय संगत कार्य है बिहार में भी लाउडस्पीकर हटेगा यह अच्छा काम है। धर्म बड़ा है या देश का कानून यह लोगों को समझना होगा जो कानून संगत काम होगा उसे करना होगा।

मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव के हिंदू होने पर सवाल उठाया। हिंदुओं के विषय पर बीजेपी आवाज उठाती है तो तेजस्वी को दिक्कत होती है। तेजस्वी चंदन टीका खुद लगाते हैं तेजस्वी एक धर्म को टारगेट करते हैं तो टोपी पहनकर घूमना शुरू करे।