चंपारण का धरोहर है मोतीझील, इसे हर हाल में सुरक्षित रखना जिलेवासियों का मुख्य उद्देश्य : डीएम

बिहार

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक आज नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी रोइंग क्लब में पहुंचकर वहां उपलब्ध कराई गई सुविधा और मोतीझील की साफ -सफाई का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मोतीझील की सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, साफ-सफाई, रोड निर्माण, अतिक्रमण हटाने, जलकुंभी कंपोजिंग, गाद सफाई आदि हर हाल में सुनिश्चित की जाए। कहा कि मोतीझील पूर्वी चंपारण की धरोहर है। इसे हर हाल में सुरक्षित रखना सभी जिलेवासियों का मुख्य उद्देश्य और दायित्व है।

मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त सुनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े..