DAP पर सब्सिडी बढ़कर 2501 रुपये, किसानों को पुराने दाम पर ही मिलेगी- सुशील मोदी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि यूक्रेन युद्ध के कारण डीएपी उर्वरक के दाम में भारी वृद्धि हुई, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों को मूल्य वृद्धि के बोझ से बचाने और पुराने दाम पर ही खाद उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी पर आवंटन में 40 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की।

अब सरकार खाद सब्सिडी पर 21 हजार करोड़ की जगह 61 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। केंद्र सरकार के निर्णय से डीएपी खाद पर सब्सिडी 1650 से बढ़ कर 2501 रुपये प्रति बोरा हो गई है।

पूर्व उपमुख्‍यमंत्री ने कहा है कि पिछले साल की तुलना में खाद पर सब्सिडी 50 फीसद बढ़ने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार अब तक खाद पर सब्सिडी में पांच गुना वृद्धि कर चुकी है। सुशील मोदी ने कहा है कि किसानों को खाद की महंगाई के बोझ से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।

वहीं, बिहार सहित देश के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल टावर की क्षमता 2जी से बढ़ा कर 4जी करने के लिए केंद्र सरकार ने बीएसएनएल को 2,426 करोड़ रुपये दिए हैं। इससे 2,542 मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ेगी और इससे जुड़े करोड़ों उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।