बताया कि ओला वृष्टि से आम, लीची एवं सभी फल एवं सब्जी के नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग पर सीएम ने लिया है संज्ञान
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बागवान कृषक संघ के संयोजक मनीष कुमार शेखर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ओला वृष्टि से आम, लीची एवं सभी फल एवं सब्जी के नुकसान की क्षतिपूर्ति बागवान किसानों को देने की मांग थी।
जिस पर सीएम ने संज्ञान लेते हुए बिहार के कृषि सचिव एवं आपदा प्रबंधन के सचिव को आवश्यक कारवाई का निर्देश पत्र भेजा है। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ईमेल से मुझे भी दी है। श्री शेखर ने इसकी जानकारी देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है। कहा है कि बिहार सरकार की संवेदनशीलता से किसानों के हर संकट का समाधान हो सकेगा।
शेखर ने कहा कि बागवान कृषक संघ सरकार से मिलकर बागवानी के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए नये माहौल बनाएगा। जिससे सभी जाति वर्ग के किसान मजदूर एवं युवाओं को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़े…