बक्सर/विक्रांत। बिहार के ब्रम्हपुर अंचल के भदवर में ऐतिहासिक वीर पुरुष वीर शिरोमणी रूपन बारी की प्रथम प्रतिमा की स्थापना को लेकर बारी समुदाय के लोगो के बीच उत्साह का आलम बना हुआ है। बक्सर जिलान्र्तगत भदवर गांव में ऐतिहासिक महापुरूष वीर रूपन बारी की प्रतिमा का रविवार को अनावरण की जाएगी।
प्रतिमा अनावरण के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह को लेकर बक्सर जिला बारी संघ की प्रतिमा निर्माण समिति द्वारा तैयारियों को अतिंम मुकाम दिया जा चुका है। इस समारोह के देश के विभिन्न प्रदेशो के बारी समुदाय के लोग शिरकत करेगें। इसकी जानकारी बक्सर जिला बारी संघ के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त फौजी हरेराम प्रसाद बारी ने दी है।
उन्होनेे बताया के अनावरण समारोह में शिरकत करने वाले विभिन्न प्रदेशो से बारी समुदाय के अतिथियों का कार्यक्रम स्थल भदवर गांव में आगमन जारी है। प्रतिमा निर्माण समिति में अनिल कुमार उर्फ शिवकुमार, प्रमोद कुमार उर्फ गुडडु, शिक्षक शिवजी प्रसाद का योगदान सराहनीय बताया गया है।
वहीं व्यवस्थापक मंडल में बारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री भगवान उर्फ कल्लू प्रसाद बारी, अतुल कुमार, बिहार राज्य बारी संघ निवर्तमान उपाध्यक्ष अजय कुमार विक्रांत उर्फ पप्पू, मुन्ना प्रसाद केसठ, सुरेन्द्र प्रसाद कैथी,जयशंकर प्रसाद जी एवं शक्ति रंजन बक्सर का नाम उल्लेखनीय है।
यह भी पढ़ें…