बिहार के पूर्व मंत्री का बेटा निकला चोर, STF ने बंगाल से किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के पुत्र मुकेश सहनी को एक साथी के साथ पटना एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के डालकोला से गिरफ्तार किया है। मुकेश सहनी पर दानापुर के डीएसपी की गाड़ी चोरी करने का आरोप है। समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के लगुनिया निवासी पूर्व मंत्री के पुत्र मुकेश सहनी को पुलिस टीम अपने साथ पटना ले गई है। 

बताया गया है कि पटना में पदस्थापित एक डीएसपी की गाड़ी चोरी हुई थी, जिसमें पटना एसटीएफ को मुकेश की तलाश थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने मुफस्सिल थाने से मुकेश का आपराधिक इतिहास मांगा है। हालांकि एसपी हृदयकांत ने मुकेश की गिरफ्तारी से अनभिज्ञता जतायी। गाड़ी चोरी के मामले में मुकेश कई बार जेल जा चुका है।

गाड़ी बेचने की थी तैयारी

भोजपुर के चांदी थाने के फरहनपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनील शर्मा भी मुकेश के साथ पकड़ा गया है। इनकी गिरफ्तारी एसटीएफ की चुराई गई सूमो गोल्ड गाड़ी के साथ हुई है। 60 हजार में गाड़ी को बेचने का सौदा भी कर चुका था। बताया जाता है कि वह हर हफ्ते एक गाड़ी चोरी कर वहां बेचने जाता था। वाहन चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। दोनों को दानापुर पुलिस के हवाले किया जाएगा।