पीक पर पहुंचा जीएसटी कलेक्शन, अप्रैल में सरकारी खजाने में जमा हुए 1.68 लाख करोड़

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। देश के जीएसटी कलेक्शन अब तक के पीक पर पहुंच गया है। दरअसल, देश में जीएसटी (GST) कानून लागू होने के बाद से अप्रैल 2022 में पहली बार एक माह में सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन ₹ 1.42 लाख करोड़ था। अप्रैल में इस साल हुआ कर संग्रह पिछले उच्च स्तर मार्च, 2022 के 1.42 लाख करोड़ रुपये से करीब 25 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। अप्रैल, 2022 में सीजीएसटी कलेक्शन 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 41,793 करोड़ और आईजीएसटी 81,939 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान विभाग ने टैक्सपेयर्स को अपना रिटर्न समय पर भरने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े…