स्टेट डेस्क: कांग्रेस में डील गड़बड़ाने के बाद राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब बिहार से राजनीति की नई पारी की शुरुआत के संकेत के साथ ही सूबे में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पीके ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा है कि पिछले 10 साल के अनुभव के बाद अब ‘रियल मास्टर’ यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है।
आगे प्रशांत किशोर ने लिखा है कि इसकी शुरुआत बिहार से होगी। पीके के इस ट्वीट के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी पार्टी बनाकर सक्रिया राजनीति में आएंगे। प्रशांत किशोर के इस नये ऐलान के बाद बीजेपी ने पीके पर बड़ तंज कसा है। वहीं राजद ने कहा है कि तेजस्वी का जादू चल रहा है और बिहार में तेजस्वी माडल ही चलेगा। किसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
प्रशांत किशोर के राजनीति में सक्रिय एंट्री के ऐलान के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। राजद ने कहा है कि पीके राजनीतिक दलों के लिए काम किया है। चुनावी रणनीतिकार हैं। सबको अधिकारी है यात्रा निकालने का। लेकिन बिहार में तेजस्वी का जादू चल रहा और यहां तेजस्वी माडल ही चलेगा। किसी के आने से फर्क नहीं पड़ता है। तेजस्वी को जनता का प्यार हासिल है। बिहार जनता दल ने विधानसभा चुनाव में जनता ने प्यार दिया। उनके माडल ही बिहार में चलेगा। बिहार के लोग राजनीतिक समझ ज्यादा रखते हैं।