बेतिया,अवधेश कुमार शर्मा। बिहार के जितने भी पर्यटक स्थल है, उनका चहुँमुखी विकास किया जाएगा। इसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसका परिणाम शीघ्र ही बिहार वासियों के सामने होगा। केसरिया-अरेराज एवं सोमेश्वर स्थान पर दर्शनार्थियों के लिए धर्मशाला का निर्माण भी किया जाएगा। बेतिया दुर्गाबाग मंदिर की चारदिवारी और धर्मशाला का निर्माण प्रारंभ होगा। जिससे दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
कालीबाग मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। बेतिया राजघराना का राजड्योढ़ी के धरोहरों के सौंदर्यीकरण का काम प्रारंभ हो रहा है। वृंदावन आश्रम, वाल्मीकिनगर स्थान के विकास के प्रयास सरकार कर रही है, विगत दिनों अमवामन के विकास कार्य व मन में जलविहार का आनंद लेने के बाद, बेतिया परिसदन (सर्किट हाउस) में शनिवार को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने प्रेस वार्ता में उपर्युक्त विचार व्यक्त किया।
श्री प्रसाद ने कहा कि वैशाली को पटना के अन्य स्थानों से जोड़ा जा रहा है। सुगौली में अंग्रेजों के संधिकाल का जो स्थान है, उसे भी पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा। उससे वहां के लोगों में रोजगार वृद्धि होगी तथा विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने नीतीश सरकार का गुणगान करते नहीं थके।
पत्रकार ने जब पूछा कि उपर्युक्त सभी कार्य कब प्रारंभ होंगे। इस प्रश्न का उत्तर या समय मंत्री ने नहीं बताया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय प्रसाद जयसवाल व कई अन्य उपस्थित रहें।