यूपी : गैंगस्टर के आरोपी के घर दबिश के दौरान बेटी की मौत पर भड़की भीड़, लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश कानपुर

चंदौली, बीपी प्रतिनिधि। चंदौली में पुलिस पर गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव की तलाश में दबिश के दौरान एक युवती की हत्या हो गई। लोगों का आरोप है कि युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हालांकि पोस्टमार्टम में इसकी पुष्ट नहीं हो सकी। युवती का बिसरा जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर निवासी कन्हैया यादव के पर गैंगेस्टर लगी है। साथ ही उसे जिला बदर भी कर दिया गया है है। रविवार की रात कन्हैया की तलाश में पुलिस उसके घर गई थी। आरोप है कि पुलिस ने उसकी बेटियों निशा यादव उर्फ गुड़िया (22) और गुंजा (18) को जमकर पीटा। घटना में गुड़िया की मौत हो गई।

मामले में देर रात तक आक्रोशित ग्रामीणों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस पैंथर टीम के दो सिपाहियों पर हमला कर दिया। एक पुलिसकर्मी दौड़कर भाग निकला पर एक सिपाही छविनाथ उग्र भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसे इतना पीटा कि उसकी भी हालत गंभीर हो गई है। सैयदराजा-जमनिया मार्ग पर नाराज लोगों ने जाम लगा दिया। एक एंबुलेंस और ट्रक में भी तोड़फोड़ की सूचना है।

इस प्रकरण में सैयदराजा इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ताजा जानकारी के अनुसार उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है। देर रात आईजी के सत्यनारायण और कमिश्नर दीपक अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस अफसरों ने पीड़ित परिवार को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

घटना की पुख्ता जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि दोषी पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वहीं प्रशासन मामले की जांच की बात कर रहा है।