मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) की ओर से चार सूत्री मांगो से संबंधित ज्ञापन नगर आयुक्त ,मुजफ्फरपुर, प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर आयुक्त तिरहुत, मुजफ्फरपुर को सौंपा गया । तत्पश्चात मुजफ्फरपुर शहर की नारकीय स्थिति के खिलाफ एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) नगर कमेटी की ओर से मोतीझील में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल सभी प्रदर्शनकारी” “मुजफ्फरपुर नगर को नारकीय स्थिति बनाने वाली निर्माण एजेंसियां मुर्दाबाद “सुरक्षा नियमों को धत्ता बताने वाली निर्माण एजेंसी पर करवाई करो , नगर के नारकीय समस्याओं का अविलंब समाधान करो ,सुरक्षा घेरा के अंदर निर्माण कार्य चलाओ, जलजमाव व गंदगी की समस्या का अविलंब समाधान करो , सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाली निर्माण एजेंसी पर एफ आई आर दर्ज करो आदि नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के नगर कमिटी सचिव अरविंद कुमार ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर नगर के नारकीय स्थिति से आम जनता लंबे दिनों से त्रस्त है। आज स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण एजेंसी सुरक्षा नियमों को धत्ता बताते हुए बेतरतीब निर्माण कार्य चला रही है। पूरे शहर में बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। धूल से शहर की स्थिति नारकीय बन चुकी है ।नाला का निर्माण बिना घेराबंदी किए किया जा रहा है। निर्माण कार्य की भी कोई समय सीमा निर्नधारित ंनहीं है। महीनों से शहर की हृदयस्थली मोतीझील सहित अनेक जगहों पर नाले का सड़ा हुआ पानी सड़कों पर जमा है ।इसी गंदे पानी में चल कर लोग ईद एवं जरूरी सामानों की खरीदारी तथा अन्य काम करने को मजबूर है। बच्चे इसी गंदे पानी तथा गढ़ा से होकर स्कूल जा रहे हैं। गड्ढे में गिरने से कई लोगों का हाथ पैर भी टूट चुका है।
उन्होने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य के दौरान लोगों को कम से कम परेशानी हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए।
निर्माण कार्य के समय सड़कों पर आने वाले पानी एवं गंदगी को मशीन एवं टैंकर द्वारा अन्यत्र फेंका जाए ताकि सड़कों पर जलजमाव न हो। सुरक्षा घेरा के अंदर निर्माण कार्य चलाया जाए। सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाली निर्माण एजेंसी पर एफ आई आर दर्ज कर कारवाई किया जाए। अगर इन मांगों को अनदेखी की गई तो आगे और भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) के जिला सचिव अर्जुन कुमार, जिला कमेटी सदस्य काशीनाथ साहनी, मोहम्मद इदरीश कर रहे थे। जुलूस में शिवकुमार ,मुन्ना कुमार, जगन्नाथ प्रसाद, रोशन कुमार, मुकेश कुमार ,विकास पटेल, धीरज कुमार सहित अनेकों दुकानदार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।