मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बाल विवाह विरोधी अभियान का मुजफ्फरपुर मे दिखने लगा असर

मुजफ्फरपुर

-अनुमंडलाधिकारी ने कसी कमर , सिर्फ चार महीने में रोके गये 10 नावालिग बालिकाओं के विवाह

मुजफ्फरपुर / ब्रह्मानन्द ठाकुर : जिले में मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान अब धरातल पर उतरता हुआ दिखने लगा है। मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल में आज दसवीं बाल विवाह पर रोक लगाई गई।ऐसा अनुमंडल पदाधिकारी ,पूर्वी ज्ञानप्रकाश की तत्परता से सम्भव हुआ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत समाज सुधार यात्रा का आयोजन किया गया था । अब मुजफ्फरपुर में बाल विवाह को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं । चार महीने के अंदर मुजफ्फर पूर्वी अनुमंडल मे दस बाल विवाह पर रोक लगाई गई है ।

आंकड़ों की यदि बात करें तो अहियापुर में 2 , बोचहा में 2 बंदरा में 1 ,बेला में 1, मिठनपुरा में 1 ,मीनापुर में 1, गायघाट में 1 और सदर थाना इलाके में 1 बाल विवाह को रोकने में सफलता प्राप्त हूई है।

एस डी ओ पूर्वी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि जिले के तमाम पीडीएस दुकानदारों ,महिला हेल्पलाइन सहित अन्य माध्यमों को इस काम पर लगाया गया है कि बाल विवाह होने की जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाए । इस तरह के जो भी मामले सामने आते हैं उसपर अविलंब रोक लगाई जाए । साथ ही उन परिवारों की आर्थिक स्थिति का आकलन कर जो भी जरूरतें होती हैं उनको पूरा किया जाता है