अतिक्रमण करने वाले लोगों में मची रही अफरातफरी
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। शहर के अस्पताल रोड में आज एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों में अफरातफरी मची रही। वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व मोतिहारी सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार कर रहे थे।
एसडीओ ने कहा कि बार बार अतिक्रमण कारियों को अपने अतिक्रमण हटा लेने के लिए सूचित किया जा रहा है। बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।
नगर आयुक्त कुमार ने बताया कि जो भी अतिक्रमणकारी अपने अपने अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनके अतिक्रमण हटाए जाने पर उसके खर्चे वसूल करते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े..