आपसी भाईचारा के माहौल में ईद-उल-फितर संपन्न

बिहार

पूर्वी चंपारण । मुस्लिम समुदाय का त्योहार मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर का त्योहार हर साल कि तरह इस साल भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह त्योहार रमजान के पाक महीने के बाद अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करके अमन और चैन की दुआ मांगी।

इस दिन लोग घरों में कई तरह के पकवान बनाते हैं और एक-दूसरे को ईद के त्योहार की बधाई देते हैं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र में घूम कर सभी को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक श्रीमती मिश्रा ने कहा कि ईद पर्व हो या होली दिवाली छठ सभी को आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द बनाए रखने व कौमी एकता कायम रखने के लिए सभी को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।

वहीं नगर अध्यक्ष रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक ने भी अपने नगर परिक्षेत्र का भ्रमण किया और सभी मोमीन को ईद मुबारक बाद दी।इस अवसर पर मौलाना अनिसूर्रहमान चिस्ति ने बताया कि एक माह का रमजान पार करके ईद का नमाज काफी अदब व एहतराम के साथ अदा किया गया। जिसमें सभी लोग एक दूसरे के गले मीलकर ईद मुबारक बाद दी।इस मौके पर मौलाना नेमतूल्लाह,वशील अहमद खां, जदयू नेता अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खां, जमील अख्तर,मूर्तूजा आलम,कलीम हैदर उर्फ पप्पू आलम, फैज आलम, नबील खां, मासूम आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े..