स्टेट डेस्क/ पटना। पटना पुलिस ने गौरीचक थाना के उसफा गाँव में छापामारी कर भारी मात्रा अवैध आग्नेयास्त्र के साथ में 2 लाख 51 हजार रूपया बरामद किया इसकी जानकारी देते हुए पटना सदर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर गौरीचक थाना के उसफा गाँव के राजु कुमार पे. स्व. नन्दु महतो के मकान में प्रेमचन्द्र महतो पिता वासुदेव महतो सा. उसफा अपने पत्नी रेणु देवी के साथ किराया पर रहते हैं।
मकान मालिक एवं प्रेमचन्द्र महतो आपस में गोतीया हैं तीनो मिलकर मारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र रखे हुए हैं एवं आर्स सप्लाई करते हैं. जमीन कब्जा कराने में रंगदारी मांगने का काम करते हैं एवं अन्य अवैध काम में संलिप्त रहते हैं इनके पास भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र आदि मिल सकता हैं। प्रेमचन्द्र महतो व राजु महतो जमीन दलाली (प्रोपर्टी डिलर) हैं तथा विवादित जमीन पर रंगदारी पूर्वक कब्जा कराने का काम कराते हैं व रंगदारी का ही 2 लाख 51 हजार रूपया है, जिसकी सुचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया। वरीय पदाधिकारी द्वारा सुचना का सत्यापन कराया गया।
सत्यापन के पश्चात एक टिम गठन किया गया जिसमें पु. अ. नि. मनोज कुमार, पु. अ. नि. अनिल कुमार सिंह, पु.अ.नि. राममोहन सिंह, स.अ.नि. रामकिशुन सिंह, प्र.पु.अ.नि. बमबम कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया है गठित टिम के द्वारा विधिवत छापामारी करते हुए उक्त दो तल्ला पक्का के मकान के प्रेम महतो और उसकी पत्नी के कमरा से एवं मकान मालिक के कमरा से अवैध आग्नेयास्त्र. गोली,खोखा पैसा और मोबाईल, मैगजीन बरामद किया गया । अपराधकर्मी कि गिरफतारी हेतु लगातार छापागारी किया जा रहा हैं ।
इस संबंध में अन्य बिदुओं पर जाँच एवं अनुसंधान किया जा रहा हैं । आरोपियों के पास से 4 पीस पिस्टल, 1 रिवॉलवर, 9 पीस 7.65 की गोली , 6 पीस 0.315 बोर का गोली ,.315 बोर का 8 पीस खोखा, 1 पीस खाली मैगजीन ,2 लाख 51 हजार रूपया ,2 पासबुक ,2 आधार कार्ड ,5 पीस मोबाईल आदि समान बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े..